राजस्थान-झुंझुनू में पेड़ गिरने से महिला और 11 साल की बेटी की मौत, अंधड़ के कारण तीन मासूमों से मां का आंचल छिना

अलवर. आज सवेरे आए अंधड़ में निर्माणाधीन मकान में पटाव रखवाने आए 7 लोगों पर तीस फीट ऊंची दीवार गिर गई। घटना रामगढ़ थाने के खेड़ी का बास की है। घायलों में चार एक ही परिवार के सदस्य हैं, जबकि तीन आसपास के लोग थे, जो पटाव रखवाने आए थे। निर्माणाधीन मकान में काम करते […]





