राजस्थान-सिरोही में शादी में हुए हत्याकांड का दो दिन में किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

सिरोही. रोहिड़ा पुलिस ने पानीयाफली, वालोरिया में दो दिन पूर्व शादी समारोह में हुई हत्या की घटना का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रोहिड़ा थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह की अगुवाई में टीम ने पानीयाफली, वालोरिया, पुलिस थाना रोहिडा, जिला सिरोही निवासी भारमाराम पुत्र सोमाराम गमेती, करण कुमार पुत्र सोमाराम […]





