राजस्थान-सिरोही में ट्रक चालक से चाकूबाजी और लूट, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

सिरोही. सरूपगंज थानाधिकारी कमलसिंह की अगुवाई में टीम द्वारा सिलवाफली, वालेरिया, पुलिस थाना रोहिडा, जिला सिरोही निवासी मोवाराम पुत्र रताराम उर्फ रतिया गमेती एवं झूपडी फली, वालोरिया, पुलिस थाना माण्डवा, जिला सिरोही निवासी मुकेश पुत्र केसरा गमेती को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जिला स्तर एवं थानास्तर पर 10 अपराधियों में सम्मिलित थे। अपराधियों के […]