राजस्थान-चित्तौड़गढ़ में ट्रेन से कटकर छात्र की मौत, ईयरफोन लगाकर पार कर रहा था रेलवे फाटक

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़-नीमच रेल लाइन पर यह हादसा जिला मुख्यालय करीब 10 किलोमीटर दूर अरनिया पंथ रेलवे फाटक पर हुआ। शंभूपुरा थाना क्षेत्र के आने वाले ठिकरिया निवासी तेजपाल (17) पुत्र शंभूलाल डांगी चित्तौड़गढ़ में स्थित एक निजी स्कूल का छात्र है। बुधवार दोपहर में यह अपने गांव की और लौट रहा था। अरनिया पंथ गांव […]





