बिहार-गया में नदी ने उगली शराब की बोतलें, नदी में शराब माफिया के ठिकाने की सूचना पर कार्रवाई

गया. बिहार के गया जिले में मंगलवार की सुबह पुलिस ने नदी में शराब माफियाओं के द्वारा छुपा कर रखे गये अवैध शराब को बरामद किया है। यह देख पुलिस भी चौंक गई। मामला मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कोशिला गांव के समीप स्थित नदी का है। इस मामले में स्मंथानीय लोगों ने बताया कि […]





