बिहार-गया में बालू माफियाओं ने घाट पर की गोलीबारी, मुंशी की गोली लगने से मौत

गया. बालू माफियाओं का कारनामा फिर सामने आया है। जबरन बालू ले जाने के क्रम में मुंशी को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। हालांकि इलाज के दौरान जख्मी मुंशी की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक गया जिले के बुनियादगंज थाना अंतर्गत शादीपुर स्थित मारुति ट्रेडिंग कंपनी के बालू घाट पर […]