दौसा में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समाने चल रहे एक नाम के दो स्कूल, दोनों को नोटिस भेजकर माँगी रेपोर्ट

दौसा. दौसा शहर में संचालित शिवाजी आदर्श पब्लिक शिक्षण संस्थान समिति कि राधा सैनी माने तो वो इस संस्थान में कोषाध्यक्ष है और ये शिक्षण संस्था 1994-95 से शुरू हुई थी l जिसमें समय-समय पर विभागीय जांच और अन्य सभी प्रक्रियाएं पूरी करते हुए निरंतर संचालन हो रहा है। इधर राधा सैनी ने बताया कि […]





