छत्तीसगढ़-कांकेर में तीन महिला नक्सलियों का आत्मसमर्पण, पांच और एक-एक लाख का था इनाम

कांकेर. कांकेर पुलिस को नक्सल मोर्चे में एक बड़ी कामयाबी मिली है। कांकेर में इनामी तीन महिला नक्सलियों ने पुलिस के सामने हथियार डाल दिए हैं। नक्सली गडचिरोली डिवीज़न के तहत गट्टा लोकल स्कॉड ऑर्गेनाजेशन एरिया कमेटी सदस्य (डिप्टी कमांडर) और दूसरी टेलर टीम सदस्य के रूप में सक्रिय थी। तीसरी नक्सली मेढ़की एलओएस सदस्य […]





