राजस्थान-जालौर सांसद ने मांगी इंस्पेक्शन रिपोर्ट, माही एवं कडाणा बांध से सिरोही को भी मिलेगा पानी

जालौर-सिरोही. जिले के नवनिर्वाचित सांसद लुंबाराम चौधरी ने कल वाप्कोस कंपनी के सीएमडी आर.के. अग्रवाल से मुलाकात कर माही एवं कडाणा बांध की इंस्पेक्शन एवं फीजिबिलिटी के संबंध में रिपोर्ट मांगी। उन्होंने कहा कि खंडीय कार्यालय द्वारा कई बार इस विषय में पत्र लिखने के बाद भी अब तक कोई रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करवाई गई […]





