राजस्थान-चित्तौड़गढ़ में खेत में घायल मिला दुर्लभ इंडियन ईगल ऑउल, टूटे पंख का किया ऑपरेशन

चित्तौड़गढ़. शहर के नजदीक स्थित सेगवा गांव में घायल मिले इंडियन ईगल ऑउल (उल्लू) का रविवार को ऑपरेशन किया गया। दुर्लभ प्रजाति के इस उल्लू का एक पंख विद्युत तार में आने के कारण टूट गया था। पशु चिकित्सकों ने इसका ऑपरेशन कर दिया है, अब पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद इसे वन विभाग […]





