छत्तीसगढ़-दुर्ग में सौम्या चौरसिया के निवास पर पहुंची आयकर विभाग की टीम, संपत्ति कुर्की के नोटिस किए चस्पा

दुर्ग. दुर्ग में छत्तीसगढ़ के कोल स्कैम घोटाले के मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्ववर्ती सरकार में उपसचिव रही सौम्या चौरसिया के भिलाई स्थित सूर्या रेसीडेंसी के निवास पर अब आयकर विभाग ने संपत्ति कुर्की की नोटिस चस्पा कर दिया है। सूर्या रेसीडेंसी के मकान नंबर A1 और A22 में अलग अलग नोटिस […]