राजस्थान-सिरोही के आबूरोड आदिवासी अंचल में सुविधाओं का संघर्ष, बैलों की जगह खुद खींचते हैं हल

सिरोही. सिरोही जिले के माउंट आबू उपखंड के कई आदिवासी इलाकों में आज भी सुविधाओं के अभाव में किसान खेतों की बुआई के लिए खुद बैल की जगह जुतकर काम कर रहे हैं। आदिवासी बहुल भाखर अंचल के कई ऐसे इलाके हैं, जहां सुविधाओं का अभाव है, ऐसे में किसानों का खेती के लिए पुराने […]





