छत्तीसगढ़-दुर्ग पुलिस की हैदराबाद में रेड, महादेव सट्टा एप से बुकिंग करते सात पकडे और एक भागा

भिलाई/हैदराबाद. एंट्री साइबर क्राइम यूनिट की टीम ने हैदराबाद में दबिश देकर ऑनलाइन महादेव सट्टा एप का पैनल चलाने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी भिलाई के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटाप, मोबाइल समेत लाखों का लेखा-जेखा बरामद किया है। एंट्री साइबर क्राइम यूनिट एएसपी […]