बिहार-चंपारण में गंडक नदी के तेज बहाव में निर्माणधीन पुलिया बही, गुणवत्ता पर सवाल

चंपारण. पूर्वी चंपारण के दक्षिणी भवानीपुर पंचायत के मलाही टोला में एक निर्माणाधीन पुलिया बह गई। गंडक नदी के तेज बहाव को यह पुलिया झेल नहीं पाई। लोगों का कहना है कि आरडब्लूडी की ओर से इस पुलिया का निर्माण करवाया जा हा था। ह्यूम पाइप पुलिया निर्माण व सड़क निर्माण का काम चल रहा […]