राजस्थान-नागौर में बेनीवाल पर जोशी का तंज, खींवसर मून हिचकी खाते-खाते जीते और अब कमल ही खिलेगा

नागौर. पिछले विधानसभा चुनाव में खींवसर विधानसभा सीट पर आरएलपी ने मामूली अंतर से जीत हासिल की थी। लेकिन आने वाले दिनों में हो रहे उपचुनाव में खींवसर में बीजेपी का कमल खिलेगा। ये दावा किया है बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने, जो सोमवार को नागौर जिला मुख्यालय के दौरे पर रहे। नागौर में […]





