छत्तीसगढ़-अंबिकापुर में दो ग्रामीणों पर हाथी ने किया हमला, एक की मौत

अंबिकापुर। ग्राम कृष्णनगर, धमनी निवासी राजाराम सिंह (45) अपने साथी लक्ष्मण सिंह (50) के साथ ग्राम चाकी गया था। वहां से दोनों देर रात जंगल के रास्ते पैदल ही घर लौट रहे थे। बगरा मोड़ के पास वे गोठान के पास सुस्ताने के लिए बैठे थे। मौके पर अकेले विचरण कर रहा हाथी पहुंच गया। […]





