भोपाल
यात्री यातायात क्लियर करने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अयोध्या केंट के मध्य एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल, बीना स्टेशन पर ठहराव लेकर गंतव्य को जाएगी।

रेलवे अधि‍कारियों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन 01019 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अयोध्या केंट स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रात 10:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन दोपहर 1:05 बजे इटारसी, चार बजे भोपाल, 7:18 बजे बीना पहुंच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए, तीसरे दिन सुबह 9:30 बजे अयोध्या केंट स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन 01020 अयोध्या केंट-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त को अयोध्या केंट जंक्शन स्टेशन से रात 11:40 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन दोपहर 1:20 बजे बीना, 4:10 बजे भोपाल, 6:10 बजे इटारसी पहुंच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 8:15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01020 अयोध्या केंट-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दिनांक 31.08.2024 को अयोध्या केंट जंक्शन स्टेशन से 23.40 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 13.20 बजे बीना, 16.10 बजे भोपाल, 18.10 बजे इटारसी पहुँच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 08.15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।

गाड़ी के हाल्ट एवं कोच कंपोजीशन
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण – भुसावल – खंडवा – इटारसी – भोपाल – बीना – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – उरई – कानपुर सेंट्रल एवं लखनऊ स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 16 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे। यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, 139 अथवा NTES/ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

 

इन ट्रेनों से आने वाले त्योहार के सीजन में यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी।इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं

इन शहरों से होकर चलेगी Special Train

पाटलिपुत्र-गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *