इंदौर
 पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा इंदौर-कोटा-इंदौर रूट पर 30 जुलाई से 20 अगस्त प्रति मंगलवार एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। इंदौर से इस ट्रेन का नंबर 09803 रहेगा तथा मंगलवार रात 10.40 बजे यह ट्रेन इन्दौर से रवाना होकर अगले दिन बुधवार सुबह 6.25 बजे कोटा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन का नंबर 09804 रहेगा तथा कोटा से मंगलवार दोपहर 2.10 बजे चलकर रात 9:00 बजे इंदौर पहुंचेगी।

 दोनों दिशाओं में इसका ठहराव देवास, उज्जैन, नागदा, महिदपुर रोड, विक्रमगढ़ आलोट, चौमहला, सुवासरा, शामगढ़, भवानी मंडी और रामगंज मंडी स्टेशनों पर रहेगा। कुल 22 एलएचबी कोच की इस ट्रेन में सामान्य कोच के अलावा स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी और फर्स्ट एसी श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

वैसे इंदौर से कई ट्रेेनें कोटा होते हुए दिल्ली जाती है, लेकिन कोटा स्टेशन रात के समय यात्रियों को उतरना पड़ता है। स्पेशल ट्रेन अेावरनाइट रहेगी। इंदौर-कोटा स्पेशन ट्रेन 09803 इंदौर से प्रति मंगलवार रात 10.40 बजे इंदौर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6.25 बजे कोटा पहुंचेगी।

वापसी में यह ट्रेन मंगलवार दोपहर 2.10 बजे कोटा से चलेगी और रात 9 बजे तक इंदौर पहुंचेगी। इस ट्रेन के स्टाॅपेज देवास, उज्जैन, नागदा, महिदपुर, आलोट, रामगंज मंडी रहेंगे। 22 एलएचबी कोच से इस ट्रेन का संचालन होगा। 20 अगस्त के बाद यह ट्रेन बंद हो जाएगी।

तीन शहरों की उड़ानें हुई लेट

इंदौर से जयपुर, उदयपुर और सूरत जाने वाली तीन उड़ानें तीन घंटे लेट रही। इससे उनके जाने का शेड्यूल भी गड़बड़ा गया। इंदौर से जयपुर जाने वाला विमान खराब हो गया था। इस कारण विमान तीन घंटे देरी सेे इंदौर पहुंचा। यह विमान उदयपुर और सूरत भी जाता है। इस कारण इन दोनो शहरों की उड़ानें भी लेट हो गई।

जुलाई से सितंबर के बीच ये स्पेशल ट्रेनें

26 ट्रेनें 5 अगस्त तक निरस्त

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *