जयपुर

राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) ने बुधवार सुबह 11 बजे विधानसभा में भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट (Rajasthan Budget 2025-26) पेश किया. उनकी बजट स्पीच करीब 2 घंटे 18 मिनट की थी, जिसमें उन्होंने राजस्थान को 350 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का ऐलान किया. राइजिंग राजस्थान (Rising Rajasthan) के बाद यह पहला 'ग्रीन थीम बजट' था, जो रिन्यूएबल एनर्जी, रूरल डेवलपमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर केंद्रित था. इस बजट में महिला, किसानों, बुजुर्गों और युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए गए. साथ ही कई नई स्कीम/योजनाएं लागू करने का भी ऐलान किया गया.

राजस्थान के बजट में की गईं घोषणाओं को प्वाइंट टू प्वाइंट समझें

एक-एक घोषणा को समयबद्ध तरीके से पूरा करेंगे – बजट के बाद बोले सीएम भजनलाल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, 'आज का बजट संकल्प पत्र में किए वायदे के अनुसार प्रस्तुत किया गया है. मुझे इस बात की खुशी है कि कैबिनेट साथियों के सहयोग से भाजपा सरकार ने संकल्प पत्र का 50 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर लिया है. जुलाई में जो हमने बजट दिया था, उसकी 96 प्रतिशत घोषणाओं को धरातल पर उतारने का काम पूरा हो गया है. यह पहली बार ही हुआ होगा जब पिछले बजट की ऐसी क्रियान्विति हुई होगी. आज का बजट हमने युवा, महिला, किसान और मजदूर को ध्यान में रख कर बनाया है. प्रधानमंत्री मानते हैं कि चार जातियां ऐसी हैं जिनके लिए काम करने पर देश-प्रदेश का विकास होगा. हम ग्रीन ग्रोथ पर फोकस करते हुए अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे. विकसित राजस्थान 2047 की ओर हमने कदम बढ़ाया है. इस बजट का 11.34% ग्रीन बजट के लिए है.'

सीएम ने आगे कहा, 'पीएम मोदी ने आम जनता की परेशानी देखी और JJM के तहत घर-घर जल पहुंचाने का काम किया है. अरावली पर्वत को हरित बनाए रखने के हरित अरावली विकास योजना पर 250 करोड़ रुपए खर्च करेंगे. सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 1250 किया है. नवगठित जिलों के लिए 1000 करोड़ दिए जाएंगे. हमने यह नहीं किया कि जिले बना दिए लेकिन उसके लिए वित्तीय राशि नहीं दी. हमने ऑफिस के लिए, आधारभूत संरचना के लिए राशि भी दी है. इसके साथ ही हमने 1 लाख 25 हजार सरकारी भर्ती निकालने का ऐलान किया है. इसके साथ ही 1 लाख 50 हजार युवाओं को प्राइवेट नौकरियां दिलाने का ऐलान भी किया है.

राजस्थान बजट 2025-26 की 15 बड़ी घोषणाएं

1-सोलर पॉवर – सोलर पैनल लगाने वालों को 150 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।
2-बंपर भर्ती – 1 साल में 1.25 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी।
3-प्राइवेट जॉब बूस्ट – सरकार 1.5 लाख नौकरियां प्राइवेट सेक्टर में दिलवाएगी।
4-जयपुर मेट्रो एक्सपेंशन – 12,000 करोड़ की लागत से सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक विस्तार, जगतपुरा से वैशाली का सर्वे किया जाएगा।
5-ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे – 15 शहरों में नई रिंग रोड्स बनेंगी।
6-सड़क क्रांति – 6,000 करोड़ की लागत से 21,000 कि.मी. नई सड़कें बनाई जाएगी।
7-महिला सशक्तिकरण – 20 लाख महिलाओं को लक्ष्मीदीदी योजना में शामिल कर 1.5% ब्याज पर 1 लाख तक लोन दिया जाएगा।
8-हैंडपंप और ट्यूबवेल – 1500 हैंडपंप, 1000 नए ट्यूबवेल लगेंगे।
9-युवाओं के लिए 150 करोड़ की लागत से टेक सेंटर बनाए जाएंगे। जिससे 50 हजार युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए डिजिटल स्किल इंस्टिट्यूट बनेगा।
10-वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6000 बुजुर्ग हवाई यात्रा सुविधा की उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही 60 हजार बुजुर्गों को ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।
11- 2 लाख घरों में पानी के नए कनेक्शन किये जाएंगे, जिसके लिए 400 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।
12-मुख्यमंत्री आरोग्य मां योजना- दूसरे राज्य में भी फ्री इलाज मिलेगा, 3 हजार 500 करोड़ ‘मां कोष’ गठित करने का ऐलान किया है।
13-राम जल सेतु लिंक परियोजना (पीके-ईआरसी)- 9,300 करोड़ रुपए की लागत से कार्य करवाए जाएंगे, जल संरक्षण के लिए 50 हजार नए तालाब बनाए जाएंगे।
14- अग्निवीर- पुलिस जेल विभाग और वन विभाग में आरक्षण देने की घोषणा, फायर सर्विसेज में आरक्षण देना प्रस्तावित है।
15-सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना- कमजोर आय वर्ग के बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन बढ़ाकर 1,250 रुपए प्रति माह की जाएगी।

राजस्थान बजट की बड़ी घोषणाएं

वित्त मंत्री ने, 'राजस्थान में 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाना, 2 लाख घरों को पेयजल कनेक्शन देना, 1 साल में 2.75 लाख सरकारी व प्राइवेट भर्तियां निकालना, ट्रैफिक कम करने के लिए 15 शहरों में रिंग रोड बनाना, हर महीने 150 यूनिट बिजली फ्री देना, 1000 नई बसें खरीदना, सड़क ठीक कराने के लिए हर विधानसभा को 10 करोड़ रुपये देना, 'मां कोष' गठित करके दूसरे राज्यों में फ्री इलाज देना, गरीबों को आंखों की जांच के बाद फ्री चश्मा देना, बुजुर्गों को ट्रेन-प्लेन से फ्री धार्मिक यात्रा करवाना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाना, जीरो एक्सीडेंट जोन बनाना, 70 साल से अधिक के बुजुर्गों को घर पर फ्री दवा पहुंचाना, बालिकाओं को 35 हजार स्कूटी बांटना, 20 लाख लखपति दीदी बनाना, अग्निवीरों के लिए आरक्षण देना, पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाना, पुजारियों का मानदेय बढ़ाना, पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाना, गेंहू के एमएसपी पर बोनस राशि बढ़ाना, 30 लाख किसानों को 25000 करोड़ रुपये का लोन देना, गोबर गैस प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी देना और 900 करोड़ रुपये से क्लिन एंड ग्रीन सिटी बनाने का ऐलान बजट में किया है.'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *